कोटद्वार(ब्यूरो)। 17 जून को द हंस फाउन्डेशन हॉस्पिटल चमोलीसैंण सतपुली के कार्मिक द्वारा थाना सतपुली में सूचना दी कि इलाज हेतु एक 15 वर्षीय नाबालिग गर्भवती लड़की हमारे अस्पताल में आई है। सूचना पर थानाध्यक्ष सतपुली मामले की जांच हेतु हंस फाउन्डेशन हॉस्पिटल चमोलीसैंण पहुंचे। प्राथमिक जांच में प्रकाश में आया कि नाबालिग लड़की को ग्राम भरपुरबड़ा, थलीसैंण निवासी पंकज सिंह पुत्र मदन सिंह द्वारा बहला फुसलाकर अमृतसर, पंजाब से भगाकर अपने गांव भरपुरबड़ा थलीसैंण लेकर आया और उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया गया। अपराध की गंभीरता को देखते हुये तत्काल थानाध्यक्ष सतपुली द्वारा गठित टीम ने अथक प्रयासों के बाद अभियुक्त पंकज सिंह रावत को बांघाट रोड़ सतपुली से गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है। नाबालिग लड़की को बाल कल्याण समिति को सौंपकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सतपुली दीपक तिवाड़ी, महिला उपनिरीक्षक लक्ष्मी जोशी व आरक्षी अमित कुमार शामिल थे।