पौड़ी गढ़वाल(ब्यूरो)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने के साथ ही गैर जमानती वारंटियों की शत प्रतिशत गिरफ्तारी करने के निर्देश पर कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा न्यायालय द्वारा जारी वाद संख्या धारा-317 से सम्बन्धित महिला वारंटी विधाता कालोनी, हलदूखाता मल्ला कोटद्वार निवासी संगीता पत्नी अंकित लखेड़ा को उसके निवास स्थान गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दीपक सिंह पंवार, आरक्षी हाकम, महिला होमगार्ड अंजली शामिल थे।