देवप्रयाग(ब्यूरो)। विश्व बैंक परियोजना यू- प्रिपेयर के अन्तर्गत विश्व बैंक मिशन द्वारा वन पंचायत महड़ देवप्रयाग में वनाग्नि शमन घटक (FOREST FIRE MITIGATION COMPONENT) के तहत गोष्ठी/भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन माणिकनाथ राजि, नरेन्द्रनगर वन प्रभाग के तत्वाधान में किया गया।
टीम में विश्व बैंक शाखा कार्यालय अमेरिका से वाली जी एवं सिबास्टियन जी, दीपक मलिक, विश्व बैंक शाखा दिल्ली से नेहा डोभाल एवं उनकी टीम विश्व बैंक परियोजना से, दिनेश बिष्ट, सरपंच वन पंचायत महड़, होशियार सिंह चौहान, ग्राम प्रधान महड़, मदन सिंह रावत, वन क्षेत्राधिकारी माणिकनाथ राजि, वन कर्मचारी तथा ग्राम पंचायत महड़ के स्थानीय ग्रामवासी उपस्थित रहे। गोष्ठी में वनाग्नि प्रबन्धन हेतु किये जाने वाले प्रबन्धन वनाग्नि के कारणों, वनाग्नि नियंत्रण करने हेतु अपनाये जाने वाले सुरक्षात्मक उपायों पर टीम द्वारा ग्रामीणों के साथ चर्चा की गयी। इसके अतिरिक्त टीम द्वारा ग्रामीणों से वनाग्नि सुरक्षा के संबंध में उनके फीडबैक लिये गये, जिसमें ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया कि, वनाग्नि सुरक्षा हेतु ग्राम स्तर पर फायर उपकरण, प्रशिक्षण तथा प्रोत्साहन धनराशि दी जाए जिससे ग्रामीण अधिक से अधिक संख्या में वनाग्नि सुरक्षा में अपना योगदान दे सके। साथ ही ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया कि वनों की अग्नि से सुरक्षा हेतु नाप भूमि एवं समीपस्थ लगती आरक्षित भूमि के मध्य में बचाव हेतु सुरक्षात्मक उपाय किये जाए, जिससे अग्नि नाप / सिविल भूमि से आरक्षित वन में प्रवेश न कर सके। सिबास्टियन जी द्वारा ग्रामीणों से यह भी कहा गया कि, वनों की अग्नि से सुरक्षा हेतु आपकी भागीदारी आवश्यक है तथा यह जंगल आप लोगों के हैं, जिनकी देखभाल पूर्व से ही कई पीढियों से ग्रामीण करते आये हैं व आगे भी आप लोग पूर्व की भाँति वनों की सुरक्षा हेतु अपना अमूल्य योगदान देंगे।