— जल संस्थान के एक अधिकारी का वेतन रोकने व एक अधिकारी का स्पष्टीकरण किया तलब
पौड़ी गढ़वाल(ब्यूरो)। जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने जिला योजना की बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे डीपीसी के सदस्यों से समन्वय स्थापित करते हुए जनहित की योजनाओं के प्रस्ताव को योजना में शामिल करना सुनश्चित करें। जिला योजना प्रारम्भिक तैयारियों की बैठक में जिलाधिकारी ने कहा वित्तीय वर्ष 2024-25 में जनपद का 119.99 करोड के परिव्यय में साज-सज्जा वाली व 3 लाख से कम लागत की योजनाओं को शामिल नहीं किया जायेगा। पौड़ी शहर में पेयजल आपूर्ति की लगातार आती शिकायतों को लेकर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान एसके राय का वेतन रोकने व अधीक्षण अभियन्ता जल संस्थान प्रवीण सैनी का स्पाष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिये हैं। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिला योजना समिति के सदस्यों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए जनहित की ऐसी योजनाओं को जिला योजना में शामिल करें जिससे लोगों की समस्याएं प्रत्यक्ष रुप से कम हो रही हों। उन्होंने कहा कि इस माह के अंत तक जिला योजना की तैयारियों को लेकर एक और बैठक आहूत की जायेगी जिसमें योजनाओं के प्रस्तावों की समीक्षा के उपरान्त योजना परिव्यय की स्वीकृति हेतु अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में डीफओ गढ़वाल स्वपनिल अनिरुद्ध, जिला विकास अधिकारी मनविन्दर कौर, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राम सलोने, मुख्य शिक्षाधिकारी दिनेश चंद गौड़, मुख्य कृषि अधिकारी अमरेन्द्र चौधरी, ईई लोनिवि केएस नेगी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।