कोटद्वार। उत्तराखण्ड राज्य बनने के बाद प्रदेश में आपराधिक घटनाओं में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। महिलाओं एवं युवतियों के साथ अपराध के बढ़ते मामलों ने प्रदेश की छवि को धूमिल करने का काम किया है। प्रदेश में आए दिन महिलाओं, युवतियों व बच्चों के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। लड़कियों से छेड़छाड का एक नया मामला यहां कोटद्वार-मानपुर रोड पर सामने आया है। आज दोपहर सीएसडी कैंटीन के समीप पुल के पास एक युवक एक युवती का पीछा कर रहा था। इसी दौरान युवक ने युवती से छेड़छाड़ कर जबरदस्ती बात करने की कोशिश की। युवती के साथ चल रहे उसके भाई ने जब इसका विरोध किया तो युवक ने युवती के भाई पर पत्थर से हमला कर दिया। इस बीच वहां भीड़ इकठ्ठा हो गई। भीड़ ने मौके पर ही युवक की जमकर पिटाई की और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। मौके पर मौजूद महिलाओं ने बताया की सलमान नाम का यह युवक पिछले काफी दिनों से महिलाओं व युवतियों का पीछा कर उनके साथ छेड़छाड़ कर उन्हें परेशान कर रहा था। उधर, सलमान ने भी यह कबूल किया कि वह आए दिन ऐसी हरकतें करता था।