पौड़ी गढ़वाल। चारधाम यात्रा के दौरान यातायात को सुचारू और सुगम बनाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा श्रीनगर में बनाई गई यातायात व्यवस्था का स्वयं श्रीनगर में पहुंचकर निरीक्षण किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कीर्तिनगर पुल से लेकर सिरोबगड़ तक सभी ड्यूटी प्वाइटों को भौतिक रूप से चेक करते हुये यातायात व्यवस्था को और प्रभावी रूप से सुगम बनाने हेतु क्षेत्राधिकारी श्रीनगर व अन्य अधीनस्थ कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। श्री केदारनाथ व श्री बद्रीनाथ में श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ होने के कारण वहां पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है, जिस कारण आगे की यातायात व्यवस्था के सफल संचालन हेतु कस्बा श्रीनगर में वाहनों को थोड़ी देर रोककर धीरे-धीरे श्री केदारनाथ और श्री बद्रीनाथ धाम की ओर छोड़ा जा रहा है। साथ ही रोके गये तीर्थ यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखने हेतु भी सभी ड्यूटी कार्मिकों को निर्देशित किया गया।