श्रीनगर गढ़वाल। जिला प्रशासन द्वारा गुरूवार सायं श्रीनगर-बद्रीनाथ हाईवे पर जाम की स्थिति को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा उन्हें श्रीनगर में ही रोकने का निर्णय लिया गया। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने स्वयं मौके पर पहुंचकर यात्रियों से बातचीत की और वस्तु स्थिति से उन्हें अवगत कराया। उन्होंने यात्रियों से अपील की कि वे फिलहाल श्रीनगर में ही आराम करें और जाम की स्थिति सामान्य होने की प्रतीक्षा करें। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी यात्री को कोई कठिनाई न हो और उन्हें सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएं। जिलाधिकारी ने यात्रियों से कहा कि प्रशासन का सहयोग करें और धैर्य बनाए रखें।जिलाधिकारी ने चारधाम की यात्रा में आने वाले सभी यात्रियों से जाम की स्थिति और बारिश होने की संभावनाओं को देखते हुए सुरक्षित स्थानों पर ठहरने की अपील की है। इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा यात्रियों को पेयजल और फूड पैकेट्स की समुचित व्यवस्था की गई, जिससे यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। मौके पर अपर जिलाधिकारी ईला गिरी, संयुक्त मजिस्ट्रेट अनामिका, उपजिलाधिकारी श्रीनगर नूपुर वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी रविंद्र कुमार, आपदा प्रबंधन अधिकारी दीपेश काला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।