देवप्रयाग। उप प्रभागीय वनाधिकारी अनिल पैन्यूली, देवप्रयाग , सहायक वन संरक्षक अभिषेक मैठाणी, नरेंद्रनगर वन प्रभाग, वन क्षेत्राधिकारी माणिकनाथ रेंज मदन सिंह रावत एवं वन क्षेत्राधिकारी बुद्धि प्रकाश (कीर्ति नगर रेंज ) की उपस्थिति मे चारधाम यात्रा मार्ग पर कीर्तिनगर व मणिकनाथ रेंज में संयुक्त रूप से फायर ड्रिल की गई।
उपप्रभागीय वनाधिकारी अनिल पैन्यूली जी ने बताया कि विभिन्न क्रू स्टेशनों द्वारा आग की सूचना मिलने पर बिना किसी देरी के मौके पर पहुँचते हुये वनाग्नि को नियंत्रण करने का प्रयास किया जाता है। विशेषकर चार धाम यात्रा मार्ग के आसपास के वन क्षेत्र में कोई वनाग्नि की घटना ना हो उसके लिए लगातार फायर ड्रिल प्रैक्टिस की जा रही है। फायर ड्रिल करने से प्रतिक्रिया समय न्यून करने में मदद मिलती है।
इस अवसर पर सहायक वन संरक्षक अभिषेक मैठानी ने बताया कि नरेंद्र नगर वनप्रभाग में पडने वाले चार धाम यात्रा मार्ग पर तीन मोबाइल क्रू टीमों को तैनात किया गया है जो निरन्तर वनाग्नि के रोकथाम/नियत्रंण के साथ-साथ वनाग्नि संबंधी प्रचार-प्रसार एवं बाहर से आये हुये यात्रिगणों के साथ संवाद स्थापित कर वनाग्नि सुरक्षा हेतु उन्हे जागरूक करने का कार्य कर रही है।
वन क्षेत्राधिकारी मदन सिंह रावत जी व श्री बुद्धि प्रकाश जी ने बताया कि विशेषकर चार धाम यात्रा मार्ग के आसपास के वन क्षेत्र में कोई वन अग्नि की घटना ना हो उसके लिए लगातार कई दिनों से फायर ड्रिल प्रैक्टिस की जा रही है।साथ ही यह भी ध्यान रखा जा रहा है की वनाग्नि स्थिति मै रिस्पॉन्स टाइम कम से कम रहे इसके उचित प्रयास किए जा रहे है।