श्रीनगर गढ़वाल। सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक पद्मभूषण विन्देश्वर पाठक की स्मृतियों को आगे बढ़ाने के लिए डॉ.विन्देश्वर पाठक स्मृति व्याख्यानमाला एवं डॉ.विन्देश्वर पाठक स्मृति सम्मान प्रतिवर्ष करायें जाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए विधिवत एक समिति का गठन किया गया है। जिसमें हिमालयी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो.जे.पी.पचौरी को संरक्षक बनाया गया, समाजशास्त्र एवं समाज राज विभाग के परिसर विभागाध्यक्ष प्रो.किरण डंगवाल को संयोजक बनाया गया है। समिति के बतौर कार्यकारी सदस्य प्रो.एच.वी.एस.चौहान विभागाध्यक्ष मानव विज्ञान विभाग,प्रो.मोहन सिंह पंवार विभागाध्यक्ष भूगोल विभाग, बनाये गये है। डॉ.अरविन्द दरमोडा नोडल अधिकारी पर्वतीय विकास शोध केंद्र को सदस्य सचिव नामित किया गया।
डॉ.अरविन्द दरमोड़ा ने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में किए गए अभूतपूर्व कार्य के लिए विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए डॉ.विन्देश्वर पाठक स्मृति व्याख्यानमाला आयोजित की जायेगी। जिसमें उनके द्वारा किए गए कार्यों से सभी परिचित हो सके। इसी श्रृंखला में कल प्रातः 11 बजे समाजशास्त्र एवं समाजराज विभाग में डॉ.विन्देश्वर पाठक स्मृति व्याख्यानमाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें राजकीय मेडिकल कॉलेज में मनोरोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.मोहीत सैनी मुख्य वक्ता होंगे।