श्रीनगर गढ़वाल। श्रीकोट गंगानाली में पिछले माह बाघ ने सिया नाम की बच्ची को घर से उठा लिया था जिसका इलाज पिछले एक माह से एम्स हास्पिटल ऋषिकेश में चल रहा है डाक्टर के अनुसार बच्ची की स्पाइनल कॉड डेमेज हो गई है तथा शरीर का निचला हिस्सा निष्क्रिय हो गया है लगभग डेढ़ महीने आईसीयू में वेंटिलेटर पर रहने के बाद डाक्टर ने सिया को लाइफ सपोर्टिंग के लिए वेंटिलेटर की आवश्यकता जताई जिसकी कीमत एक लाख तीस हजार है इस गरीब परिवार के लिए इतनी बड़ी धनराशि बहुत मायने रखती है जो कि इनकी पहुँच से बाहर है ऐसे में समाज के लिए सदैव समर्पित रहने वाले संजय फौजी के माध्यम से धारी देवी मन्दिर समिति में गुहार लगाई गई जिसे मन्दिर समिति के सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने सहर्ष स्वीकार किया तथा एक लाख तीस हज़ार रुपये का चैक संजय फौजी को दिया। जिससे सिया के लिए वेंटिलेटर मशीन उपलब्ध हुई संजय कुमार फौजी ने एम्स अस्पताल ऋषिकेश जाकर सिया और उसके परिजनों से मुलाकात की एवं डॉक्टर से सिया के स्वास्थ्य लाभ के विषय पर चर्चा की।संजय कुमार फौजी जो अपने सामाजिक कार्यों के लिए जाने जाते हैं आपके द्वारा ही सिया को जंगल से अपनी जान की परवाह किए बिना ढूँढ निकाला गया था और तभी से वे इस बच्ची के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं इनके द्वारा ही देव भूमि समिति देहरादून से सिया के लिए आक्सीजन मशीन का भी निशुल्क प्रबंध किया गया। धारी देवी मन्दिर समिति द्वारा वेंटिलेटर मशीन दिये जाने पर सिया के माता-पिता सहित संजय कुमार फौजी,रश्मि गौड़,संजय कठैत ने मन्दिर समिति के अध्यक्ष श्री जगदम्बा प्रसाद पाण्डेय,कोषाध्यक्ष श्री राम स्वरूप पाण्डेय,सचिव श्री विकास पाण्डेय सूत्रधार मनीष पाण्डेय तथा समिति के सभी सम्मानित सदस्यों एवं पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।