श्रीनगर गढ़वाल। विगत वर्षो कि भांति इस वर्ष भी चारधाम यात्रा में यात्रियों की काफी संख्या में आने की सम्भावना है, पौड़ी पुलिस की तैयारियों को परखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के श्रीनगर क्षेत्रान्तर्गत चार धाम यात्रा रुट किर्तीनगर पुल से सिरोबगड़ व वैकल्पिक मार्ग पौड़ी चुंगी बुगाणी- खिर्सू का जायजा लेते हुये अधीनस्थ कार्मिकों को निम्न आवश्यक दिशा निर्देश दिये गयेः-
👉आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत कस्बा श्रीनगर महत्वपूर्ण क्षेत्र है जहाँ पर यातायात व्यवस्था सुगम बनाने हेतु सभी कार्मिकों को तत्परता व ईमानदारी से अपनी ड्यूटी करने व यात्रियों के साथ मधुर एवं सौहार्दपूर्ण व्यवहार करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर को श्रीनगर क्षेत्र में लगे सी.सी.टी.वी कैमरों को 24 घण्टे थाने से भी मॉनेटरिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।
👉यात्रियों की मदद हेतु सम्पूर्ण यात्रा मार्ग पर अस्थायी चौकियाँ व पुलिस पर्यटन सहायता केन्द्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें नियुक्त प्रशिक्षण प्राप्त पुलिस कर्मी 24 घण्टे यात्रियों की सहायता हेतु तत्पर रहेंगे।
👉प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर को नेशनल हाइवे पर मोटर मैकेनिक से जुड़े कारोबारियों को रिपेयर करने वाले वाहनों को NH पर अनावश्यक रूप से खड़ा न करने व सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
👉वाहनों की संख्या बढ़ने पर प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर को और अस्थाई पार्किग व्यवस्था बनाने हेतु निर्देशित किया।
👉आपदा प्रबन्धन के लिए एसडीआरएफ व जल पुलिस की टीमें नियुक्त की गयी है जिनके द्वारा आपातकालीन स्थिति में त्वरित कार्यवाही करने व अलर्ट रहने हेतु निर्देशित किया गया।
👉चारधाम यात्रा रूट अवरूद्ध होने पर वैकल्पिक मार्ग पौड़ी चुंगी श्रीनगर- बुगाणी- खिर्सू- खेड़ाखाल- खाँकरा- रूद्रप्रयाग में पायी गयी खामियों को सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर तुरंत दूर करने हेतु निर्देशित किया गया।