श्रीनगर गढ़वाल। जिलाधिकारी गढ़वाल के निर्देशो के क्रम में नगर निगम श्रीनगर द्वारा चारधाम यात्रा में पधारने वाले जत्थो का स्वागत बद्रीनाथ केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग मां धारी देवी मंदिर मुख्य द्वार कल्यासौड में फूल मालाओं द्वारा किया गया। एव यात्रियों को कपड़े से बने थैले वितरित किये गए साथ ही यात्रियों से निवेदन किया गया कि कपड़े एवं जूट से बने थैले का प्रयोग करे पॉलीथिन का उपयोग न करे कूड़ा कूड़ेदान में डाले एव यात्रा मार्ग को स्वछ बनाये रखने में सहयोग प्रदान करे उक्त कार्यक्रम में धारी देवी मंदिर संरक्षक सचिदानंद पांडेय अध्यक्ष जगदम्बा प्रसाद पांडेय सचिव विवेक पांडेय सहायक नगर आयुक्त नगर निगम श्रीनगर रविराज सिंह बंगारी चौकी प्रभारी श्रीकोट कोतवाली श्रीनगर उपनिरीक्षक अजय कुमार हेड कांस्टेबल सुनील असवाल हेड कांस्टेबल हरीश लिंगवाल होमगार्ड मनोज सिंह आदि उपस्थित रहे।