पौड़ी गढ़वाल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारंटियों की शत प्रतिशत तामील कर गिरफ्तार करने के निर्देश पर थाना सतपुली पुलिस टीम द्वारा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी लैंसडाउन द्वारा जारी भादवि की धारा 323, 504, 506 से सम्बन्धित सरायनगर अली थाना गाजियाबाद उप्र निवासी वारण्टी मुतकीम उर्फ अयान पठान पुत्र अलाउद्दीन को गाजियाबाद उत्तर प्रदेश गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। अभियुक्त बिना किसी कारण के काफी समय से न्यायालय में उपस्थित नही हो रहा था और गिरफ्तारी से बचने के लिए अलग-अलग ठिकाने बदल रहा था। इसके अलावा कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटद्वार द्वारा निर्गत धारा-138 एनआई एक्ट से सम्बन्धित नजीबाबाद रोड, बडोला गली, हाल इलाहाबाद बैंक के पीछे निवासी वारण्टी विवेक अग्रवाल पुत्र प्रदीप कुमार अग्रवाल को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक किशनदत्त शर्मा थाना कोटद्वार, अपर उपनिरीक्षक सोहन लाल थाना सतपुली, मुख्य आरक्षी कैलाश थाना सतपुली व मुख्य आरक्षी चरण सिंह पंवार थाना कोटद्वार शामिल थे।