पौड़ी गढ़वाल। थाना पैठाणी पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि संदीप पुत्र तुला लाल ने वादिनी की नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म किया है जिससे वादिनी की पुत्री तीन माह की गर्भवती हो गयी है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर थाना पैठाणी पर मु0अ0सं0 05/2024 धारा 363/376 भादवि व 5 J (ii)/6 पोक्सो एक्ट बनाम सन्दीप पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा अपराध नाबालिग से सम्बन्धित होने के कारण अपराध की गम्भीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुये तत्काल थानाध्यक्ष पैठाणी के नेतृत्व में टीम गठित कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी कर अथक प्रयास से अभियुक्त सन्दीप को पैठाणी क्षेत्र से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।