उत्तरकाशी। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन मे आगामी चारधाम यात्रा-2024 के दौरान सुगम एवं सुचारु यातायात व्यवस्था हेतु आज निरीक्षक यातायात राजेन्द्र नाथ के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा गंगोत्री हाईवे पर स्थित मुख्य पड़ाव ज्ञानसू में चैकिंग अभियान चलाया गया। स्थानीय लोगों को रोड पर अनावश्यक रुप से रखी भवन निर्माण सामग्री पर कार्यवाही की गयी। पी0ए0 सिस्टम के माध्यम से आमजन से चारधाम यात्रा को सुगम, सरल तथा सुरक्षित बनाने में पुलिस का सहयेग करने व रोड़ पर भवन निर्माण, अन्य सामग्री न रखने तथा वाहन को अनावश्यक रुप खड़ा न करने की हिदायत दी गयी। हाईवे को क्लियर करवाने के लिये उत्तरकाशी पुलिस की कार्यावाही निरन्तर जारी रहेगी।