उत्तरकाशी। पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड देहरादून के निदेशों के क्रम मे उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा गुमशुदा बच्चों, महिलाओं व पुरुषों की तलाश हेतु कल 1 मई से प्रदेशभर में 2 माह का “ऑपरेशन स्माईल” अभियान चलाया जायेगा। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस के एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के प्रभारी मदन सिंह बिष्ट द्वारा आज पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी में ऑपरेशन स्माईल अभियान से जुडे विभिन्न विभागों के साथ समन्वय मीटिंग की गयी, मीटिंग में अभियान को सफल बनाने हेतु विभिन्न महत्तवपूर्ण पहलुओं तथा आपसी समन्वय पर चर्चा-परिचर्चा की गयी।
मीटिंग में सी0डब्ल्यू0सी0, समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला बाल संरक्षण केन्द्र, श्रम विभाग, बाल एवं किशोर न्याय बोर्ड, चाइल्ड हेल्प लाईन आदि विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।