कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारण्ट (N.B.W) की शत प्रतिशत तामील कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किये जाने हेतु कड़े निर्देश दिये गये हैं।
जिसके क्रम में कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटद्वार द्वारा जारी वाद संख्या- 521/2019, धारा-138 एनआई एक्ट से सम्बन्धित वारण्टी प्रमोद कुमार पुत्र होरी सिंह निवासी सिम्बलचौड़, कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल व न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटद्वार द्वारा जारी वाद संख्या- 1369/2021, धारा-138 एनआई एक्ट से सम्बन्धित वारण्टी सूर्यप्रकाश पुत्र मदन मोहन, निवासी मानपुर कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल एवं न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटद्वार द्वारा जारी वाद संख्या- 170/2022, धारा- 138 एनआई एक्ट से सम्बन्धित वारण्टी सलमान शमशी पुत्र अफजाल, निवसी आमपड़ाव कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल को उनके निवास स्थानों से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।