कोटद्वार। नगर निगम क्षेत्र में कई लोग अवैध रुप से कमेटी का संचालन कर रहे कमेटी संचालकों व ब्याजखोरों के चंगुल में बुरी तरह फंसे हुए हैं। कमेटी का करोड़ों रुपए लेकर फरार हुआ नजीबाबाद रोड पर कोड़िया निवासी मनोज उर्फ सोनू का एक सप्ताह बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया है। इस मामले में नगीना निवासी सुनील और पूर्व सैनिकों द्वारा उपजिलाधिकारी कोटद्वार व पुलिस क्षेत्राधिकारी कोटद्वार को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की गई है।
उधर, काशीरामपुर तल्ला निवासी दीपक कुमार द्वारा गोकुल बिहार हरिसिंहपुर, (हाल गब्बर सिंह कैम्प वाली रोड कोड़िया) निवासी मनोज कंसल पुत्र सुबोध कंसल समेत छह लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई है। तहरीर में दीपक कुमार ने मनोज कंसल समेत सुनील कर्णवाल, लवली, ईश्वरदास बंसल, अनूप बंसल व लक्की पर कमेटी के नाम पर उससे व अन्य लोगों से भारी धनराशि लेकर धोखाधड़ी कर गायब होने की बात कही गई है। नगर में कई लोग ब्याज खोरों के चंगुल में बुरी तरह फंसे हुए हैं। ब्याजखोर दयनीय आर्थिक स्थिति के चलते इनसे ली गई धनराशि पर 5 से 8 और 10 प्रतिशत तक प्रति माह की दर से ब्याज वसूल कर रहे हैं। कुछ ब्याज खोंरों ने बकायदा आफिस और पासबुक बनाई हुई है, जिसमें प्रतिदिन की किश्त की एंट्री की जाती है। यही नहीं, नजीबाबाद उप्र तक के ब्याज खोरों ने कोटद्वार में ब्याज पर पैसा लगाया हुआ है। फिलहाल, पुलिस उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार को मामले की जांच सौंपी गई है।