पौड़ी गढ़वाल। संदीप कुमार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टाइप ए लक्ष्मण झूला, थाना लक्ष्मणझूला जनपद पौड़ी गढ़वाल ने थाना लक्ष्मणझूला पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात व्यक्ति ने वादी के कमरे का ताला तोड़कर वादी के कमरे से रू0 10,000/- की धनराशि एवं एक सोने की अंगूठी व दो चांदी के बिछुवे चोरी कर लिये है इस प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर थाना लक्ष्मणझूला पर मु0अ0स0 18/2024, धारा 457/380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा उक्त चोरी की घटना सफल अनावरण कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला को टीम गठित करने हेतु आदेशित किया गया।
जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी श्रीनगर आर के चमोली के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला रवि सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास एवं पतारसी-सुरागरसी करते हुये लगभग 150 सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर महिला अभियुक्ता शालू पुत्री सतीश, निवासी ग्राम खतौली गागलहेड़ी, जनपद सहारनपुर उ0प्र0 को चोरी किये गये माल के साथ शमशान घाट चन्द्रभाग ऋषिकेश के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।