उत्तरकाशी। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी के दिशा निर्देशन मे उत्तरकाशी पुलिस नशे का जड़ से खात्मा करने के लिये लगातार सक्रिय है, नशे के विरुद्ध पुलिस द्वारा जनपद में जंग “उदयन” छेड़ रखी है, जिसके तहत पुलिस एक ओर नशे के अवैध कारोबार पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ नशे के आदि हो चुके युवकों की कांउसलिंग कर जीवन के मुख्यधारा से जोडने के प्रयास किये जा रहे हैं। मुहिम उदयन के क्रम मे पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट, सुरेन्द्र सिंह भण्डारी के निकट पर्यवेक्षण में पुरोला में उत्तरकाशी पुलिस व प्रशासन की टीम द्वारा नशे की जड़ पर प्रहार करते हुये प्रतिबन्धित/अवैध नशे की खेती पर कार्रवाई की गयी है। तहसीलदार बड़कोट धनीराम डंगवाल, थानाध्यक्ष पुरोला मोहन कठैत एवं प्रभारी एसओजी उत्तरकाशी प्रकाश राणा के नेतृत्व में पुरोला पुलिस, राजस्व विभाग व एस०ओ०जी० उत्तरकाशी की संयुक्त टीम द्वारा एक सटीक सूचना पर पुरोला क्षेत्रान्तर्गत केवल गांव से करीब 1 कि०मी० पहले भोर बागी छानी स्थित भूमि में छापेमारी कर प्रतिबन्धित अफीम / पोस्त की खेती का विनिष्टीकरण किया गया। इस दौरान पुलिस व राजस्व की टीम द्वारा करीब डेड नाली भू-भाग पर उगाई/पैदा की गयी अफीम की खेती नष्ट कर अफीम की पैदावार करने वाले 4 भूस्वामियों के विरुद्ध थाना पुरोला पर NDPS Act की धारा 8/18 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
एसपी उत्तरकाशी द्वारा बताया गया की जनपद के दूर-दराज के क्षेत्रों में प्रतिबन्धित/अवैध नशे की खेती की लगातार सूचनायें मिल रही हैं, पुरोला में पुलिस व राजस्व की टीम द्वारा अफीम की अवैध खेती को नष्ट किया गया है, अभी हमारे पास अवैध खेती की और भी सुचनाये हैं, जिसमें हमारी टीम चिह्नीकरण का काम कर रही है, अवैध नशे की गतिविधियों में लिप्त लोगों को बख्शा नहीं जायेगा।