रुद्रप्रयाग। जनपद में निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाने के साथ शाम पोलिंग पार्टियां वापस आना शुरू हो गई हैं। विधानसभा रुद्रप्रयाग के महिला बूथ 108 श्री सच्चिदानंद राजकीय इंटर काॅलेज मैनेज कर रही महिला कार्मिकों का स्वागत पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे, जिला विकास अधिकारी अनीता पंवार, पुलिस उपाधीक्षक हर्षवर्धनी सुमन, जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पन्त, अधिशासी अभियंता आरडब्ल्यूडी मीनल गुलाटी सहित अन्य महिला अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर फूल मालाओं से स्वागत किया। साथ ही पोलिंग पार्टी द्वारा सकुशल मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।