उत्तरकाशी। तिलोथ निकट एम0डी0एस0 स्कूल के पास दो वाहनों के आपस में टक्कर होने से 02 व्यक्ति घायल हुए जिसको पुलिस टीम द्वारा दोनों घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से 108 के माध्यम से जिला अस्पताल उत्तरकाशी लाया गया है। घयलो में अभिनव पुत्र राजपाल निवासी विकास भवन, शंकर नौटियाल पुत्र ज्ञानी राम निवासी कंसेण।