उत्तरकाशी। जनपद में पोलिंग पार्टियों का मूवमेंट शुरु हो गया है।जिसमें पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 मतदान प्रक्रिया में लगे वाहनों के लिये पार्किंग हेतु उत्तरकाशी पुलिस द्वारा रामलीला मैदान, उत्तरकाशी में प्रोपर व्यवस्था की गयी है, सुचारु एवं निर्बाध यातायात व्यवस्था हेतु यातायात पुलिस उत्तरकाशी द्वारा पार्किंग स्थल पर वाहनों कों निर्धारित व अनुशासित ढंग से पार्क कराया जा रहा। पार्किंग स्थल पर विधानसभा वार क्रमशः पुरोला, यमुनोत्री व गंगोत्री के हिसाब छोटे व बड़े वाहन के लिये अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की गयी है। चुनाव में लगे वाहनों के अतिरिक्त आम ट्रैफिक को उत्तरकाशी शहर के अंदर प्रतिबंधित किया गया है। पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी प्रशांत कुमार द्वारा पार्किंग स्थल का निरीक्षण करते हुये अनुशासित तथा उच्चकोटि की पार्किंग व्यवस्था हेतु यातायात पुलिस की सराहना की गयी।