श्रीनगर गढ़वाल। अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह के तहत राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के प्रेक्षागृह में अग्निशमन विभाग श्रीनगर द्वारा मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों, डॉक्टरों एवं छात्रों को आग से बचाव का प्रशिक्षण दिया। जबकि आग लगने पर सहायता नंबर 112 पर सूचना देने की जानकारी दी गई। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत की पहल पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बेस चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजेय विक्रम सिंह एवं अपर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केएस बुटोला ने कहा कि अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अग्निशमन विभाग का यह प्रशिक्षण हर संस्थान के लिए महत्वपूर्ण है। आगजनी जैसी घटनाएं कभी भी घट सकती है, इसलिए सभी को जागरूक तथा आग बूझाने तथा आग से बचने के टिप्स आने भी जरूरी है। उन्होनें अग्निशमन विभाग द्वारा श्रीनगर मेडिकल कॉलेज व बेस चिकित्सालय में समय-समय पर अग्निशमन जैसी जानकारी देने हेतु विभाग के अधिकारियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में अग्निशमन विभाग के प्रभारी पवन कुमार शर्मा ने भोजन बनाने समय ईशन को पूर्ण रूप से बुझाकर छोडे जाने, मोमबत्ती व अंगीठी का कैसे इस्तेमाल करने, कुकिंग गैस के सदंर्भ, समय-समय पर फायर ड्रिल का अभ्यास करने, अग्निशमन उपकरणों को उचित स्थान पर लगवाने सहित कई तरह की जानकारी दी। इसके साथ ही घी, तेल, पेट्रोल की आग को पानी से ना बुझाकर उसे फोम एक्सटिंग्विशर या मिट्टी या बालू से बुझाने की सलाह दी। इसके साथ ही आग लगने पर सहायता नंबर 112 पर कॉल करने की जानकारी दी। इस मौके पर ब्लड़ बैंक एचओडी डॉ. दीपा हटवाल, डॉ. इंदिरा यादव, रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ. विक्की बख्सी, ईएनटी सर्जन डॉ. शिबा राणा, डॉ. श्वाति, डॉ. अभिनव, फायरमैन राजकुमार, कोमल, रश्मि, मोनिका, संदीप पंवार, प्रमोद पंवार, विजय प्रकाश जमलोकी, जतिन सिंह, त्रिलोक सिंह, एसके भट्ट, संजय पांडेय, आरएस चौहान, बीएस बर्त्वाल, नीरज सती, विक्रम भंडारी, मनमोहन सिंधवाल, योगेन्द्र सिंह, हिमानी असवाल आदि मौजूद थे।