उत्तरकाशी। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में जनपद में आयोजित अग्निशमन सेवा सप्ताह केअंतर्गत फायर सर्विस उत्तरकाशी की टीम द्वारा सोमवार को आद्य शंकराचार्य शिक्षण संस्थान लादाडी, उत्तरकाशी मे फायर सुरक्षा जनजागरुकता शिविर आयोजित कर छात्र-छात्राओं, अध्यापक/अध्यापिकाओं को अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं बचाव के उपाय की जानकारी दी गई,
छात्र-छात्राओं व अध्यापक/अध्यापिकाओं के आत्मविश्वास को बढ़ाये जाने हेतु डेमोस्ट्रेशन किया गया। अग्निशमन सेवा सप्ताह के अन्तर्गत फायरकर्मियों द्वारा जनपद में आम जनमानस को अग्नि दुर्घटनाओं के प्रति लगातार जागरुक किया जा रहा है।