श्रीनगर गढ़वाल। खिर्सू विकासखंड के कठुली क्षेत्र के कुसली गाँव निवासी शहीद संजय रावत के पार्थिव शरीर को सैन्य सम्मान व नम आंखों से दी विदाई। 14th गढ़वाल राइफल मैं सेवारत नायक संजय सिंह का राष्ट्रीय सम्मान के साथ रित चढाते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी इसी के साथ अलकनंदा घाट श्रीनगर में उनका पार्थिक शरीर आज पंच तत्व में विलीन हुआ।
गौरव सैनानी पूर्व सैनिक एवं पूर्व अर्द्ध सैनिक एसोसिएशन श्रीनगर गढ़वाल के अध्यक्ष सुनील गुसाईं ने अपने संगठन के पदाधिकारियों सहित शहीद संजय रावत को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें अन्तिम विदाई दी इस अवसर पर दीपेन्द्र, संजय कुमार फौजी, हरेन्द्र, सुनील पंवार, देवेंद्र, मस्ताना, बलबीर, विशाल, राजेन्द्र प्रसाद, सुभाष बंगवाल, प्रदीप, कुलदीप, भगवती प्रसाद आदि पूर्व सैनिक एवं पूर्व अर्द्ध सैनिक उपस्थित रहे।