पौड़ी गढ़वाल। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के तहत विकास भवन सभागार में मास्टर ट्रेनरों का सैद्धांतिक व व्यवहारिक प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में मतदान प्रक्रिया, मतदान सामग्री, मतदान केंद्र में पहुंचने पर की जाने वाली कार्यवाही, मतदान के दिन मतदान प्रक्रिया, मतदान समाप्ति के बाद आवश्यक कार्यवाही सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की गई।
परियोजना प्रबंधक/नोडल अधिकारी मास्टर ट्रेनर दीपक रावत ने बताया कि मास्टर ट्रेनरों को मतदान से संबंधित प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में 172 कार्मिकों में से 02 कार्मिक अनुपस्थित रहे। उन्होंने मास्टर ट्रेनरों को मतदान केंद्र पर पहुंचने से पूर्व, मतदान केंद्र पर पहुंचने के बाद और मतदान की समाप्ति होने के बाद मतदान कर्मियों द्वारा कार्य निष्पादन से संबंधित सभी प्रक्रियाओं की सैद्धांतिक व व्यावहारिक जानकारी दी। साथ ही उन्होंने मतदान के दौरान मतदान कर्मियों के समक्ष आने वाली समस्याओं से अवगत कराया और उक्त समस्याओं के निराकरण की प्रक्रिया की जानकारी भी दी। उन्होंने मतदान केंद्र पर पहुंचने के बाद मतदान कर्मियों द्वारा की जानेवाली व्यवस्था, मतदान कार्य का संचालन, आवश्यकता पड़ने पर मॉक पोल व वास्तविक मतदान के दौरान इवीएम को बदलना, पोलिंग के दौरान बरती जाने सावधानियां, मतदान समाप्ति के बाद विविध प्रपत्रों व इवीएम को सिलिंग के तरीके सहित अन्य के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने संबंधित कार्मिकों को मतदान प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न कराने को कहा।