उत्तरकाशी। उत्तरकाशी मे पुलिस-प्रशासन लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारियों मे जुटा है, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण चुनाव हेतु लगातार कार्ययोजनाएं तैयार की जा रही हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट एवं पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी द्वारा चुनाव को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है, आज DM एवं SP उत्तरकाशी द्वारा गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेना प्रारंभ कर दिया गया है। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के सीमांत क्षेत्र मुखवा, धराली, भटवाडी, मनेरी, हीना आदि मे पोलिंग बूथों का धरातलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान को लेकर बूथों पर की जा रही चुनाव एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं तथा अन्य सुविधाओं का जायजा लिया गया, अधिकारियों को लोकसभा चुनाव को पारदर्शी, भयमुक्त, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित करने के दिशा-निर्देश दिए।
मनेरी के रा.इ.का. में निर्धारित पोलिंग बूथ के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी उत्तरकाशी द्वारा मतदान केन्द्र को वेबकास्टिंग के दायरे में लाए जाने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने के निर्देश दिए गये। उनके द्वारा पोलिंग बूथों पर बिजली, पानी जैसे मूलभूत सुविधाओं व दिव्यांग मतदाताओं हेतु व्हीलचेयर की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये। सेक्टर में नियुक्त मजिस्ट्रेटों को लगातार व्यवस्थाओं की निगरानी करने के निर्देश दिये गये। बूथों पर सुरक्षा व्यवस्थाओं व मापदंडों का जायजा लेते हुये पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ सम्बन्धित थाना प्रभारियों को प्रत्येक बूथ पर पर्याप्त फोर्स का आंकलन कर तुरंत रोस्टर तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया। एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा बताया गया कि भयमुक्त व शान्ति पूर्ण चुनाव करवाना पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता है, प्रत्येक मतदेय स्थल पर सुरक्षा सम्बन्धी प्रबंधों विशेष ध्यान रखा जा रहा है, संवेदनशील व अतिसंवेदशील पोलिंग बूथों पर अतिरिक्त पुलिस बल नियुक्त किया जायेगा। इस दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सीमांत क्षेत्र के मतदान केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी विचार विमर्श किया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा स्थानीय ग्रामीणों, अध्यापकों व अन्य अधिकारी/कर्मियों को मताधिकार के प्रति जागरुक करते हुये शत्-प्रतिशत मतदान करने की शपथ भी दिलाई गयी।*इस दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी अमित कोटियाल, जिला पर्यटन विकास अधिकारी केके जोशी, तहसीलदार सुरेश सेमवाल, सेक्टर मजिस्ट्रेट महेश चंद्र उनियाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।