विजय बहुगुणा
श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो)। भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिवस पर से शुरु हुए बेस चिकित्सालय में आंखें है अनमोल सात दिवसीय नि:शुल्क नेत्र शिविर का मंगलवार को समापन हो गया है। शिविर के माध्यम से 988 लोगों ने अपनी आंखों की जांच से लेकर दवा, चश्मे नि:शुल्क प्राप्त किये। जबकि आयुष्मान कार्ड के जरिए नि:शुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया। शिविर के माध्यम से 76 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया। यहीं नहीं बड़ी संख्या में पहुचे लोगों ने अपनी आंखों का चश्मे की जांच एवं परामर्श लिया।
प्रदेश के महामहिम राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह जी की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन व चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देश तथा हेनंब चिकित्सा शिक्षा विवि के कुलपति के समन्वय के दृष्टिगत ’आंखें है अनमोल’ थीम पर लगे नेत्र शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने लाभ उठाया। नेत्र रोग विभाग के एचओडी प्रो. युसूफ रिजवी एवं एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. दिनेश सिंह के नेतृत्व में चले शिविर 988 मरीजों के आंखों का चेकअप हुआ। जिसमें 278 लोगों को नि:शुल्क चश्मे वितरित हुए। जबकि 681 लोगों के चश्में की जांच, 140 से अधिक लोगों का ग्लूकोमा परीक्षण, 120 से अधिक लोगो के आंखों की सीटी स्केन, 276 लोगों के आंखों के माइनर सर्जरी, 25 से अधिक लोगों के आंखों का अल्ट्रासाउंड किया गया है। एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. दिनेश सिंह ने बताया कि शिविर के माध्यम से मोतियाबिंद के ऑपरेशन तथा कुछ लोगों के मोतियाबिंद ऑपरेशन के रजिस्ट्रेशन किया गया, जिनका 1 जनवरी से लगातार ऑपरेशन चलेगे, जो आयुष्मान के जरिए नि:शुल्क होगे। इस मौके पर नेत्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. निहित परिमल, जूनियर रेजीडेंट डॉ. जिज्ञासा, डॉ. रंकन साई, डॉ. निकिता, डॉ. गरिमा, डॉ. स्वीटी, डॉ. प्रियंका, इंटर्न डॉ. अनुष्का, डॉ. अनुप्रिया, डॉ. अनुष्का वर्मा, डॉ. अंकाक्षा आर्य, डॉ. अंकित राणा टैक्नीशियन जितेन्द्र सिंह, रेखा, स्वीकृति, अनिता, गीता, मीना, सरिता, विनीता आदि द्वारा सहयोग दिया गया।