रुद्रप्रयाग। 75वां गणतंत्र दिवस जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने जिला कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को भारतीय संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान में उल्लिखित प्रस्तावना के तहत सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा व ईमानदारी से करें तथा सरकार द्वारा जो भी विकासपरक योजनाएं विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित की जा रही हैं उन्हें धरातल पर उतारते हुए उसका लाभ आम जनमानस को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि विभिन्न विभागों में अपनी समस्याओं को लेकर आने वाले जनमानस की समस्याओं का समाधान समयबद्धता एवं तत्परता से किया जाए। उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जिलाधिकारी ने जिला कार्यालय में कार्यरत राहुल रोड को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजकीय बालिका इंटर काॅलेज की छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गान एवं देशभक्ति गायन की प्रस्तुति दी गई जिन्हें जिलाधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया गया। जनपद में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी सरकारी कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में कार्यालयाध्यक्षों द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा विकास भवन परिसर में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार द्वारा ध्वजारोहण किया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रातः विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, जिला आबकारी अधिकारी लक्ष्मण सिंह बिष्ट, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार, वैयक्तिक अधिकारी ओम प्रकाश बिष्ट, नाजिर ईनायत सिद्धिकी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।