रुद्रप्रयाग(ब्यूरो)। स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में आयोजित विश्व जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाडा संपन्न हो गया है। पखवाड़े के तहत तहत 69 महिला नसबंदी की गई।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 विमल सिंह गुसाईं ने बताया कि गत 11 जुलाई से शुरू हुए विश्व जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े के तहत महिला नसबंदी व 69 महिला नसबंदी की गई, जिसमें सभी 69 महिला नसबंदी ऑपरेशन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि में सर्जन डा0 वैभव विशाल सिंह व उनकी टीम द्वारा किए गए।
इसके अतिरिक्त 541 लाभार्थियों को परिवार नियोजन की अस्थाई विधि सेवा का लाभ दिया गया, जिसमें 461 का माला एन, 70 को छाया/अंतरा व 10 को कॉपर-टी परिवार नियोजन साधन का लाभ दिया गया। जबकि 13073 कंडोम का वितरण किया गया।
उन्होंने बताया कि पखवाड़ा अवधि के दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा लड़की की शादी 18 साल की उम्र के बाद करने, दो बच्चों में तीन वर्ष का अंतर रखने व बच्चों में अंतर रखने के लिए गर्भ निरोधक साधनों का उपयोग करने के लिए विशेष रूप से जागरूक किया गया। साथ ही यह जानकारी भी दी गई कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिवार नियोजन के साधन पुरूष नसबन्दी कराने पर रूपए 2000 की,महिला नसबन्दी कराने पर रूपए 1400 व गर्भ निरोधक उपाय पीपीआईयूसीडी अपनाने पर रूपए 300 व प्रसव के बाद 7 दिन के भीतर नसबन्दी अपनाने पर रूपए 2200 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत तीनों ब्लाक व जिला चिकित्सालय में नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जाएगा।