हिमाचल प्रदेश का मैदानी इलाका लगातार कड़ाके की सर्दी की चपेट में चल रहा है। हालत ऐसी है कि बुधवार को एक बार फिर ऊना जिला का तापमान माइनस में चला गया। बुधवार को न्यूनतम तापमान माइनस 1.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। जबकि इसी माह माइनस 1.8 डिग्री सेल्सियस तक भी ऊना में पारा लुढ़क चुका है। कड़ाके की सर्दी के चलते जनजीवन व्याप्त रूप से प्रभावित हो रहा है।
स्कूली बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक लोग लगातार सर्दी जनित रोगों की चपेट में आ रहे हैं। यहां तक की शीत लहर के तेज होने के चलते दिनचर्या भी काफी प्रभावित हो चुकी है। स्थानीय लोगों का कहना है की बारिश नहीं होने के चलते सर्दी और भी खतरनाक होती जा रही है। सर्दी के ही कारण कारोबार भी पूरा ठप होता जा रहा है लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो चुके हैं। जिसके चलते बाजारों में रौनक बिल्कुल गायब हो चुकी है।
मौसम विभाग के कार्यकारी अधिकारी विनोद कुमार शर्मा का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक शीतलहर और भी प्रचंड हो सकती है। जिसके चलते लोगों को और भी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि हाल फिलहाल बारिश की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। उन्होंने बताया कि जिला ऊना में इस बार सर्दी का पिछले 11 सालों का रिकॉर्ड टूटा है।
शुक्रवार और शनिवार को पहाड़ियों के कुछ ऊंचे और निचले इलाकों में बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है। रविवार को पूरे राज्य में अलग-अलग इलाकों में गरज के साथ बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम कार्यालय के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में ठंड के दौरान इस वर्ष केवल 0.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।